हल्द्वानी: अब पांच नए रूटों पर दौड़ेंगी केमू की बसें

हल्द्वानी: अब पांच नए रूटों पर दौड़ेंगी केमू की बसें

हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों के संचालन को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय का कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड ने स्वागत किया है। केमू यूनियन ने स्पष्ट किया है कि अब पांच नए रूटों पर बसें चलाई जायेगीं। इसको लेकर बुधवार को काठगोदाम स्थित कार्यालय में मिष्ठान वितरित किया गया।

कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन के अध्यक्ष सुरेश सिंह डसीला ने बताया कि हल्द्वानी से सितारगंज, खटीमा और टनकपुर के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही टनकपुर से पिथौरागढ़, ओगला, धारचूला और मुनस्यारी, हल्द्वानी से नैनीताल, रानीबाग से भीमताल और हल्द्वानी से रानीखेत और द्वाराहाट के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।