बाराबंकी : गोला फेंक में मुस्कान तो 100 मीटर दौड़ में नीरज प्रथम
विद्या भारती द्वारा आयोजित हुआ संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरगंज में विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर पंचायत रामसनेहीघाट के पायका मैदान में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री सतीश शर्मा के द्वारा भारत माता के चित्र पर पुषपार्चन कर व हरी झंडी दिखाकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर सीओ रामसनेहीघाट व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामसनेहीघाट, संभाग निरीक्षक अवरीश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवनी कुमार शुक्ला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार की भी उपस्थिति रही।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट ,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाराबंकी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर ,सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल हैदरगढ़, सरस्वती विद्या मंदिर ढकोली ,सरस्वती विद्या मंदिर ग्रीडगंज के 115 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव, संजय चतुर्वेदी ,राकेश सिंह, मनोज तिवारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ल ने अतिथितियों को अंगवस्त्र व चित्र देकर सम्मानित किया।
समस्त खेलकूद के प्रतियोगिताएं विद्यालय के आचार्य राज नारायण की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें 100 मीटर की रेस में नीरज राम सनेही घाट प्रथम, 200 मीटर में महेश फतेहपुर प्रथम, 400 मीटर में अर्चित राम सनेही घाट प्रथम, किशोर वर्ग की 100 मीटर में नंदन चतुर्वेदी बाराबंकी प्रथम , 800 मीटर में प्रियम वर्मा प्रथम ,गोला फेंक व चक्का फेंक में मुस्कान कश्यम प्रथम, गोला फेंक में देव सिंह आदित्य फतेहपुर प्रथम, चक्का फेंक में देव सिंह बाराबंकी प्रथम रहे।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी : शोहदे ने छात्रा का नग्न वीडियो बनाया, दी धमकी
