संभल: अजगर ने बकरी को जकड़ा तो सहम गये ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

संभल/गुन्नौर, अमृत विचार। गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गन्ने के खेत में अजगर ने बकरी को जकड़ लिया और निगलने लगा। खेत में काम करने वाले किसान ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बकरी को बचाया। रेस्क्यू करते हुए अजगर को जंगल में छुड़वा दिया।

तहसील क्षेत्र के गांव ईसमपुर डांडा में गन्ने के खेत में शनिवार को शाम करीब 4 बजे बकरी के मिमियाने की आवाज आई तो आसपास काम कर रहे किसानों ने खेत में जाकर देखा तो बकरी को अजगर ने जकड़ रखा था और उसे निगलने की तैयारी कर रहा था। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। 

जिसके बाद वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी बृजमोहन, वन दरोगा पीतम राम, वन रक्षक राजकुमार, जसवीर की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर पहले बकरी को अजगर से छुड़ाया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को  प्राकृतिक वास नरौरा बैराज के जंगल में छुड़वा दिया।

यह भी पढ़ें- Banda: नवजात की मौत पर परिजनों में कोहराम, अस्पताल में किया जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

 

संबंधित समाचार