Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वैष्णो देवी कटरा के लिए इस स्टेशन से होकर चलेगी जम्मू मेल, त्योहार को देखते हुए इन ट्रेनों में बढ़े कोच

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कटरा के लिए गोविंदपुरी होकर चलेगी जम्मू मेल

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने वैष्णो देवी कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली जम्मू मेल 14033 व 14034 का विस्तार किया है। कटरा से 4 सितंबर से चलने वाली जम्मू मेल अब  गोविंदपुरी के रास्ते सूबेदारगंज तक चलेगी। इसी तरह सूबेदारगंज से चलने वाली रिवर्स जम्मू मेल कटरा तक जाएगी। 

प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि जम्मू मेल 14034 वैष्णोदेवी कटरा से 3.30 बजे चलकर दिल्ली होते हुए दूसरे दिन सुबह 9.25 बजे गोविंदपुरी आएगी और 5 मिनट बाद सूबेदारगंज को रवाना होगी। 14033 जम्मू मेल सूबेदारगंज से 10.35 बजे चलेगी जो दोपहर 1.10 बजे गोविंदपुरी आएगी। दूसरे दिन 9.15 बजे कटरा पहुंचेगी। जम्मू मेल का नया नंबर 120434-20433 होगा। 

आनंदविहार, प्रयागराज हमसफर में बढ़े कोच 

रेल प्रशासन ने आनंदविहार और प्रयागराज हमसफर सहित चार ट्रेनों के कोच बढ़ाए हैं। इससे यात्रियों की सौ नंबर तक वेटिंग कंफर्म होगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आठ साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया था रेप...कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 20 साल की सुनाई सजा

संबंधित समाचार