Kamlesh Fighter: कमलेश फाइटर और गुर्गों की तलाश में पुलिस की छह टीमें कर रही छापेमारी...नहीं लग रहा हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कमलेश फाइटर की तलाश में 6 टीमें

कानपुर, अमृत विचार। वसूली और रंगदारी के 5 मामलों में फरार आरोपी कमलेश फाइटर और उसके गुर्गों की तलाश में पुलिस की 6 टीमें संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस कमलेश पर शिकंजा कसने के लिए पूर्व में दर्ज चार मामलों में पुन: विवेचना शुरू करने की तैयारी में है। 

नजीराबाद, नारायणपुरवा निवासी कमलेश फाइटर और साथियों पर नजीराबाद, काकादेव, कर्नलगंज थाने में पांच मुकदमे वसूली और रंगदारी के दर्ज हुए हैं। इसके बाद से कमलेश फरार है। पुलिस ने उसके दो साथियों रियाज और सुशील पाल को जेल भेज चुकी है। बाकी आरोपियों की तलाश हो रही है। 

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कमलेश फाइटर व उसके साथियों की तलाश में पुलिस की 6 टीमें लगी हैं, दो टीमें गिरफ्तारी के लिए गैरजनपद गई हैं।   एडीसीपी ने बताया कि कमलेश पर काकादेव थाने में तीन व ग्वालटोली थाने में एक मुकदमा पूर्व में दर्ज किया गया था, जिनमें फाइनल रिपोर्ट लगाई जा चुकी है। इन सभी केसों की फिर से समीक्षा की जा रही है, विवेचना गलत मिलने पर पुन: विवेचना की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वैष्णो देवी कटरा के लिए इस स्टेशन से होकर चलेगी जम्मू मेल, त्योहार को देखते हुए इन ट्रेनों में बढ़े कोच

संबंधित समाचार