Kanpur: पनकी में 25 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़...पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, ज्वेलर्स शॉप में चोरी के बाद चल रहा था फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

गत आठ अगस्त को शताब्दी नगर स्थित ज्वेलर्स शाप में हुई चोरी के ममले में थी शातिर की तलाश

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पुलिस की सोमवार तड़के कपली मोड़ के पास 25 हजार के इनामी एक शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। जवाबी करवाई में बाइक सवार लुटेरे के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। शातिर ने कुछ दिन पहले शताब्दी नगर स्थित ज्वेलर्स शॉप से लाखों के गहने पार कर दिए थे।

पनकी के शताब्दी नगर निवासी अनुज तिवारी बांके बिहारी के नाम से घर के नीचे ज्वैलरी शॉप चलाते है। गत आठ अगस्त की रात चोर दुकान का शटर काटकर लगभग दो किलो चांदी के आभूषण समेत दो लाख रुपये कीमत का माल पार कर ले गए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह घटना के आरोपित व शातिर लटेरे 25 हजार के इनामी डूडा कॉलोनी रतनपुर निवासी अनमोल सिंह कपली मोड़ के पास घेर लिया। 

पुलिस को देखते ही अनमोल ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से अनमोल घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पनकी, नजीराबाद, नौबस्ता समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। 

जो पहले भी लूट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई में आरोपित कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। आरोपित की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल आरोपित सुमित कुमार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें- कानपुर पुलिस ने Kamlesh Fighter को MP से किया गिरफ्तार...दो साथी पहले ही जा चुके सलाखों के पीछे

संबंधित समाचार