UP T-20 League: बारिश के बाद दिखा समर्थ का तूफान, लखनऊ फाल्कन्स ने रोका मेरठ मावरिक्स का विजय अभियान
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ फाल्कन्स ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यूपी टी-20 लीग में मेरठ मावरिक्स के अजेय अभियान को रोक दिया। लखनऊ ने एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच का परिणाम डकवर्थ लुइस नियम से निकाला गया। बारिश से प्रभावित मैच में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी की और 154 रन बनाये। जीत के लिये निर्धारित लक्ष्य को लखनऊ फाल्कन्स ने 10.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ के समर्थ सिंह ने 69 और हर्ष त्यागी ने 49 रन की तूफानी पारी खेली।
बारिश के चलते अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यह मुकाबला 11-11 ओवर का हुआ। बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। तब तक मेरठ ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने महज 36 गेंदों पर चार चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की आतिशी पारी खेली। कप्तान रिंकू सिंह ने 12 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाये। विप्रज निगम को एक विकेट मिला। जवाब में लखनऊ फाल्कन्स ने 11 ओवर में मिले 154 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। बारिश थमने के बाद लखनऊ फाल्कन्स ने पारी शुरू की। इस दौरान इकाना स्टेडियम में समर्थ का तूफान नजर आया। समर्थ ने मावरिक्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 27 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हर्ष त्यागी ने 22 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 49 रन ठोके। लखनऊ फालकन्स ने 10.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीशान अंसारी को दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ेः Mohun Bagan vs East Bengal का एतिहासिक मैच, जाने कैसे मिलेगी एंट्री, 50 सालों बाद होगी यह भिड़त