हरदोई: शिक्षक दिवस पर EduLeadersUP सम्मान- 2024 से सम्मानित होंगी वन्दना गुप्ता, प्रधानाध्यापक ने जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर में शिक्षिका है वन्दना गुप्ता

हरदोई। एडूलीडर्स यूपी सम्मान-2024 के लिए पूरे प्रदेश के 75 ज़िलों से ऑन-लाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 803 शिक्षकों ने आवेदन किए,उनमें सर्वश्रेष्ठ 87 (75 बेसिक,12 माध्यमिक ) शिक्षक-शिक्षिकाओं का 'एडूलीडर्स यूपी सम्मान-2024 के लिए चयन किया गया है। ज़िले से 8 शिक्षकों ने आवेदन  किया था जिनमें से बावन ब्लाक प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका वन्दना गुप्ता का चयन किया गया है।

बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अलग पहचान रखता है। विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों को कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। 'एडूलीडर्स यूपी सम्मान-2024 के लिए चुने गए शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस 16 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह चौहान ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि वन्दना गुप्ता अपने परिश्रम से इस मुकाम तक पहुंची है।

ये भी पढ़ें- बहराइच में भेड़िये का फिर हमला, 5 साल की बच्ची को बनाया निशाना...गांव में दहशत

संबंधित समाचार