एक बार फिर जारी होंगे UPSSSC पद के लिए विज्ञापन, 50 से ज्यादा आवेदन हुए रिजेक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्यक्ष पद के लिए सरकार एक बार फिर विज्ञापन जारी करने जा रही है। जुलाई में जारी हुए एक विज्ञापन के आधार पर 50 से ज्यादा लोगों ने पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनमें से एक का भी नाम फाइनल नहीं हुआ। जिसकी वजह से दोबारा विज्ञापन जारी करने के आदेश दिए गए हैं। 

UPSSSC के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
UPSSSC के अध्यक्ष 2019 में रिटायर्ड आईएएस प्रवीर कुमार ने कुछ समय पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने इस रिक्त पद भरने के लिए जुलाई में विज्ञापन भी  निकाला था, क्योंकि प्रवीर कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था। 24 अगस्त को कई सेवानिवृत्त IAS और IPS अधिकारियों समेत 50 से अधिक लोगों का साक्षात्कार भी लिया गया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह इंटरव्यू सर्च कमेटी ने लिया। 

अध्यक्ष पद के लिए फिर जारी होगा विज्ञापन
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक उनमें से एक भी नाम उच्च स्तर पर नहीं चुना गया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि UPSSSC के अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर विज्ञापन जारी किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेः इस चिकित्सा संस्थान में निकलेगी बंपर वैकेंसी, 14 साल बाद होंगी बड़े पैमाने पर भर्तियां

संबंधित समाचार