अल्मोड़ा: डीएम ने एई और कनिष्ठ अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मलबा आने से बंद सड़क को खोलने में देरी करना अभियंताओं को भारी पड़ गई। कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम विनीत तोमर ने लोनिवि के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, अग्रिम आदेशों तक संबंधित अभियंताओं के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं।
दरअसल, जिले भर में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश का दौर जारी है। बीते मंगलवार देर शाम भैंसियाछाना ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग पर सुपई बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया।
जिससे सड़क घंटों यातायात बाधित रहा। इससे वहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। जबकि मलबा आने की सूचना करीब साढ़े सात बजे कंट्रोल रूम में दी गई। इसके बाद कंट्रोल रूप से संबंधितों को सूचना दी गई। लेकिन सूचना के तीन घंटे बाद सड़क पर आया मलबा हटाया जा सका। जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। लेकिन सूचना मिलने के तीन घंटे तक मार्ग बंद होने पर डीएम ने सख्ती बरतते हुए लोनिवि के सहायक अभियंता हरीश और कनिष्ठ अभियंता जासुका चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है।