काशीपुर: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार लोगों पर पॉक्सो का मुकदमा
काशीपुर, अमृत विचार। आईटीआई थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वहीं किशोरी के भाई ने आईटीआई थाने में एक युवक व तीन किशोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ एक मकान में सामूहिक दुष्कर्म करने का वीडियो वायरल हो गया। घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। पीड़ित किशोरी ने उसी दिन परिजनों को आप बीती सुनाई, लेकिन लोकलाज के चलते परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
अगले ही दिन इनमे से एक आरोपी ने किशोरी के साथ लिए दुष्कर्म की वीडियो वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के भाई ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस मकान में सामूहिक दुष्कर्म की घटना होना बताई गई है। वह घटना में शामिल युवक का बताया गया है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।