बाराबंकी: गलाघोटू बीमारी से दो बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बाराबंकी: गलाघोटू बीमारी से दो बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा देवा में डिप्थीरिया (गला घोंटू) बीमारी से एक सप्ताह के भीतर दो बालकों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चिकित्सकों की टीम ने प्रभावित वार्डों में डेरा डाल रखा है और घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने साथ टीकाकरण किया जा रहा है।

कस्बा देवा दो मोहल्लो में एक सप्ताह के भीतर डिप्थीरिया (गला घोंटू ) नामक बीमारी से एक के बाद एक बालकों की मौत के बाद हड़कंप है। दोनों मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीम युद्ध स्तर पर जांच और टीकाकरण में जुटी हुई है। 

बीते एक सितंबर को कस्बा देवा के मोहल्ला लालापुर निवासी अयूब के 9 वर्षीय पुत्र यूसुफ की इस बीमारी से एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद कस्बे के ही मोहल्ला शेख 3 निवासी अनवर के पुत्र सलमान उम्र 9 वर्ष को 3 सितंबर को इसी बीमारी के चलते लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसके गले का ऑपरेशन किया गया। 5 सितंबर को उसकी भी मौत हो गई। 

एक सप्ताह के भीतर दो मौतो से स्वास्थ्य विभाग हैरत में पड़ गया। चिकित्सा अधीक्षक देवा डा. राधेश्याम गोड़ ने बताया कि प्रभावित मोहल्ले में चिकित्सकों की टीम कैंप करके घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटा रही है। टीकाकरण किया जा रहा।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश

ताजा समाचार

अयोध्या: श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास SGPGI में भर्ती, उप मुख्यमंत्री ने किया फोन, जानिये क्या कहा...
पीलीभीत: भ्रष्टाचार की मार; महिला कंसल्टिंग इंजीनियर ने एस्टीमेट में खेल कर किया गबन, कारण बताओ नोटिस जारी
प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू, वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा का उपचुनाव
UP: मिल्कीपुर सीट से भी उपचुनाव का रास्ता साफ, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा वापस लेंगे बाबा गोरखनाथ
बाराबंकी: देवा मेला की तैयारियों के निरीक्षण करने पहुंचे ADM ने ADO को लगाई फटकार, कहा- शौचालय निर्माण शुरू कराओ, रात में यहीं रुकूंगा
Kanpur: कोलकता के डॉक्टरों के समर्थन में अनशन पर बैठा आईएमए, उठाई 10 सूत्रीय मांग