Kanpur में गंगा और पांडु नदी में गिरता मिला सीवेज...Social Media में Video डालकर की शिकायत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच में मिली सही

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बिनगवां एसटीपी तथा जाजमऊ में शीतला बाजार व वाजिदपुर नाले से बहाया जा रहा अशोधित उत्प्रवाह

कानपुर, अमृत विचार। तमाम प्रयासों के बाद भी गंगा और पांडु नदी में प्रदूषण नहीं रुक रहा है। गंगा में जहां नालों का पानी सीधे गिराया जा रहा है, वहीं पांडु नदी में बिनगवां एसटीपी से अशोधित पानी बहाया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर  इसका वीडियो प्रसारित होने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के होश उड़ गए। टीम मौके पर पहुंची तो मामला सही निकला। यूपीपीसीबी ने जलनिगम, नगर निगम को इस लापरवाही की जानकारी देने के साथ एसटीपी का संचालन कर रही कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

जाजमऊ स्थित शीतला बाजार एवं वाजिदपुर नाले से अनुपचारित सीवेज सीधे गंगा नदी में निस्तारित हो रहा है। फेसबुक यूजर पंकज कुमार ने सोशल मीडिया पर इसके कुछ वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने बिनगंवा में संचालित 210 एमएलडी एसटीपी से अशोधित पानी पांडु नदी में गिराए जाने का वीडियो भी डाला। इसका संज्ञान लेते हुए यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों शिकायतें सही निकलीं। 

जाजमऊ के शीतला बाजार एवं वाजिदपुर नाले से अशोधित सीवेज गंगा नदी में गिरता पाया। उधर, बिनगंवा में 210 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण करने पर मेन पम्पिंग स्टेशन में स्थापित 12 में से केवल 3 पंप ही चलते मिले। एसटीपी के आउटलेट से निस्तारित होने वाले शोधित उत्प्रवाह को पांडू नदी में छोड़ने वाला ड्रेन भी क्षतिग्रत मिला। 

यहां बड़ी मात्रा में गंदगी भी फैली थी। इसे लेकर एसटीपी का संचालन करने वाली कंपनी केआरएमपीएल को नोटिस दी गई है,जबकि जलनिगम को पत्र लिखकर सीवेज पम्पिंग स्टेशनों का संचालन सुचारू रूप से किए जाने के निर्देश देते हुए लापरवाही पर जवाब मांगा गया है।

ये भी पढ़ें- Triple Talaq: कानपुर में दहेज की मांग नहीं हुई पूरी...पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

संबंधित समाचार