अयोध्याः पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि
अयोध्या, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर शनिवार को पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन जी गरीब, पिछड़ों व दलितों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा गरीबों व दलित पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। इस मौके हामिद जाफर मीसम, रामअचल यादव, श्रीचंद यादव, संजय सिंह, रियाज अहमद,राकेश पांडे, वीरेंद्र गौतम, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, अजय यादव, अजय मिश्रा, प्रवीण राठौर, एडवोकेट जितेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
