टनकपुर: संदिग्ध हालात में मृत मिला छात्र, जताई हत्या की आशंका

टनकपुर: संदिग्ध हालात में मृत मिला छात्र, जताई हत्या की आशंका

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक छात्र के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने इस घटना को हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच किए जाने की मांग उठाई है।

टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के बिचई गांव के पास रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने सड़क के किनारे शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। इस संबंध में पुलिस द्वारा गांव के लोगों से भी पूछताछ की गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय अमोश पुत्र जेम्स मैसी निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी वार्ड नंबर 11 टनकपुर के रूप में हुई। मृत छात्र टनकपुर के एक विद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्र था।

परिजनों का कहना है कि  शनिवार की शाम से अमोश घर से लापता था, इस संबंध में उन्होंने शनिवार रात करीब 11 बजे गुमशुदा की तहरीर कोतवाली में भी दी थी। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृतक के शरीर पर भी चोट के निशान थे।  सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों और परिजनों से जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन