बरेली सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 12 घायल, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मीरगंज, बरेली, अमृत विचार। मीरगंज इलाके में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गये हैं। जबकि एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है।

दरअसल, सिधौली चौराहा स्थित एक रिसॉर्ट के पास नेशनल हाईवे पर आनंद बिहार ( दिल्ली) से लखीमपुर खीरी जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जब यह हादसा हुआ, उस दौरान बस में 50 से 60 यात्री मौजूद थे, उनमें से कई लोग सो रहे थे। जिससे उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुये हैं, जबकि एक युवक की मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: सीतापुर में पलटा इथेनॉल टैंकर, 5 किमी के दायरे में रहने वालों को किया गया अलर्ट

संबंधित समाचार