रायबरेली: गुरुबक्शगंज बछरावां में नहीं थम रही चोरियां, तीन घरों से लाखों का सामान किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चोरों ने लगातार दूसरे दिन घटना कारित कर बछरावां पुलिस को दी चुनौती

रायबरेली, अमृत विचार। जिले में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। लगातार अपराध चरम सीमा पर है। आपराधिक घटनाओं की बढ़त या कहा जा सकता है क्राइम कंट्रोल न कर पाने की वजह से शासन ने 12 घण्टे पूर्व पुलिस अधीक्षक को हटाकर नए एसपी को तैनाती दी है। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अपने कार्यक्षेत्र नहीं पहुंच पाए उसके पहले ही चोरों ने तीन घरों से लाखों का माल पार करके चुनौती दे दी है।

पहली घटना गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के बण्डे गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर गुरुबक्शगंज थानें की पुलिस को चुनौती दी है। बण्डे गांव निवासी सुशील मिश्रा और राजू मिश्रा के घरों को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। वहीं दूसरी घटना बछरांवा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव चोरों ने दीवार काटकर नकदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटे गई है।

ये भी पढ़ें- Mohini murder case: विधायक अब्बास अंसारी का पैरवीकर्ता है मोहिनी का हत्यारोपी केशव

संबंधित समाचार