हल्द्वानी: देहरादून एक्सप्रेस में लूट, महिला के गले से लूटा मंगलसूत्र
हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं रेलवे स्टेशन लुटेरों का अड्डा बन चुका है। सोमवार को फिर एक महिला के गले से लुटेरों ने मंगलसूत्र तोड़ लिया और फरार हो गए। देहरादून पहुंच कर महिला ने जीआरपी थाने में शिकायत की, जहां से मामला जीआरपी थाना काठगोदाम को ट्रांसफर कर दिया गया।
रेस कोर्स ऑफीसर्स कालोनी देहरादून निवासी गीताजंली महेरा पत्नी विजय सिंह मेहरा ने जीआरपी थाना काठगोदाम को दी तहरीर में लिखा, वह पांच सितंबर को ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-वन में देहरादून की यात्रा कर रही थीं। सोमवार को ट्रेन लालकुआं से जैसे ही रवाना हुई तभी भीड़ से एक व्यक्ति ने खिड़की के अंदर हाथ डालकर उनके गले से मंगलसूत्र खींच लिया और फरार हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी नरेश कोहली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।