जालौन के पहुज नदी में जलस्तर बढ़ा...बाढ़ जैसी स्थिति, राहत बचाव कार्य जारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जालौन, अमृत विचार। जालौन के मध्य प्रदेश से सटे सीमावर्ती क्षेत्र की तहसील कोंच तथा माधौगढ़ से बहने वाली पहुज नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। जालौन की मुख्य नदियां यमुना और बेतवा ख़तरे के निशान से लगभग दो मीटर नीचे है, जबकि पहुज नदी की बाढ़ से तहसील कोंच के दो गांव सलैयाबुजुर्ग और मऊ, तहसील माधौगढ़ के दो गांव कूसेपुरा और इकौली जागीर प्रभावित है। करीब 315 मकानों के आसपास पानी भर गया है। वहीं, बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने राहत बचाव कार्य चलाया। एसडीएम कोंच व सीओ ने गांव पहुंचकर कई परिवारों को रेस्क्यू कर निकाला। साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया। 

ये भी पढ़ें- Unnao News: नोटिस दरकिनार...धड़ल्ले से संचालित होने लगे बेमानक निजी हास्पिटल व जांच केंद्र

संबंधित समाचार