Kanpur: पूजन सामग्री के स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक, फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के विमान नगर इलाके में स्थित एक मकान में बने पूजन सामग्री स्टोर में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। पड़ोसियों ने गोदाम मालिक के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। इस दौरान इलाके में रात में हड़कंप मच गया। जाजमऊ समेत तीन फायर स्टेशनों से पहुंची पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
  
चकेरी के विमान नगर स्थित अरविंद शर्मा के मकान में पूजन सामग्री का स्टोर है। गुरुवार देर रात अचानक शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई आज की लपटें और धुआं उठता देखकर इलाकाई लोगों ने चकेरी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड और अरविंद शर्मा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही जाजमऊ, मीरपुर और किदवई नगर से कुल पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जाजमऊ अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, आग के  कारणों की जांच के साथ ही नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: सिलाई सिखाने के बहाने बनाई अश्लील वीडियो, फिर धर्मांतरण का डाला दबाव, आरोपी दंपति गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार