बाराबंकी: विश्वकर्मा जयंती पर कल टूल किट के साथ 115 लाभार्थियों को मिलेगा सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जाएंगे विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी के लाभार्थी

बाराबंकी, अमृत विचार। विश्वकर्मा जयंती पर कल जिले के 110 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में जहां सम्मानित होने का अवसर मिलेगा। वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान और ओडीओपी योजना के तहत टूल किट की सौगात भी मिलेगी। शाम चार बजे होने वाले इस कार्यक्रम में चयनित लाभार्थियों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी जिला उद्योग केंद्र विभाग को दी गई है।

सृष्टि के पहले इंजीनियर कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर इस बार भी जिले के 115 लाभार्थियों को उनकी आवश्कता के आधार पर टूल किट देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान लोहार ट्रेड के 75 और ओडीओपी योजना के 40 चयनित लाभार्थी शामिल होंगे। 

शाम चार बजे से शुरु होने वाले इस कार्यक्रम में इन सभी लाभार्थियों को बस द्वारा लखनऊ ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदार जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई है। विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां देर शाम तक पूरी कर ली गईं हैं। उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को लखनऊ कार्यक्रम में ले जाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे Governor से करेंगे मुलाकात, दे सकते हैं इस्तीफा 

संबंधित समाचार