Jaunpur News: वारावफ़ात के जूलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की मछलीशहर पुलिस ने वारावफ़ात के जूलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले पांच लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने बताया कि आज शाम जामा मस्जिद खानजादा के पास कस्बा मछलीशहर से धारा 196(2)/223/300/353(1)(सी) बीएनएस मे वांछित नेयाज (19) , निहाल उर्फ बल्लू (32), कैफ (19),मोहम्मद सलमान (26) और अरबाज(21) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों पर आरोप है कि उन्होने बिना प्राधिकृत अधिकारी के अनुमति लिये जुलूस निकाला और फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाये। इस कृत्य से उन्होने अन्य वर्ग व समुदाय के लोगो मे धार्मिक असंतोष फैलाने का प्रयास किया। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Election: पहले फेज का मतदान जारी, PM मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

संबंधित समाचार