लोहाघाट: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपित शिक्षक को भेजा जेल 

लोहाघाट: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपित शिक्षक को भेजा जेल 

लोहाघाट, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपित सरकारी विद्यालय के शिक्षक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट विधानसभा के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर कुछ दिन पहले कक्षा सातवीं की नाबालिग छात्रा के साथ छेडख़ानी का आरोप लगाए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित शिक्षक अर्जुन सिंह छतोला के विरुद्ध पोक्सो के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि सोमवार को न्यायालय में पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं। 

ताजा समाचार

प्रयागराज में बड़े हनुमान जी को स्नान कराकर वापस लौटीं मां गंगा और यमुना
भारत-नेपाल सीमा पांच नेपाली किशोरियों का एसएसबी ने किया रेस्क्यू, लखनऊ जाने की बताई झूठी कहानी, दिल्ली के रास्ते कुवैत जाने का था प्लान 
बाराबंकी में जमीन बिक्री में ठगी: एक ही जमीन कई बार बेचकर करोड़ों की ठगे, प्राथमिकी दर्ज
बाराबंकी में पत्नी फरार, फतेहपुर में प्रेम विवाह के बाद युवती लापता : दो अलग-अलग मामलों में पुलिस जांच में जुटी
बार चुनाव : 16 पदों के लिए 60 अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन
PM मोदी कल जायेगें वेस्‍ट बंगाल, विभिन्न परियेाजनाओं का करेंगे उदघाटन-शिलान्यास