शारदीय नवरात्रि कल: मुख्यमंत्री योगी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कल यानी गुरुवार से हो रही है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रदेश की जनता को मंगलमय शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने एक संदेश जारी कर कहा है कि मां दुर्गा जगत की आदि शक्ति हैं, इनके अनके रूप हैं।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मां दुर्गा की उपासना का बहुत ही बड़ा महत्व है। मां पूरे जगत पर अपनी करुणा और दया की वर्षा करती हैं। शारदीय नवरात्रि प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: BJP जिलाध्यक्ष बोले- हिंदी के साथ संस्कृत भाषा को भी दे महत्व: जिलाध्यक्ष

संबंधित समाचार