यूपी नर्सेज एंड मिडवाइब्ज कौंसिल के सदस्य बने अशोक कुमार 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइब्ज कौंसिल के सदस्य निर्वाचित किए गए हैं। कौंसिल के रजिस्ट्रार व निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्वाचित सदस्यों के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार को यूपी नर्सेज एंड मिडवाइब्ज कौंसिल का सदस्य चुना गया है।

निर्वाचित सदस्यों में लखनऊ गोमती नगर विभूति खंड के अशोक कुमार के अलावा फैजुल्लागंज केशव नगर के नवनीत अनिल, सीतापुर सिधौली के विवेक नगर की डॉ. दीप्ति शुक्ला, गौतमबुद्ध नगर सेक्टर 26 की बिंदिया गुप्ता, आशियाना कॉलोनी सेक्टर-के की गीतांशु वर्मा, अमराई मानस ग्रीन्स तिराहा की सरिता शामिल हैं। इन सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन छह फरवरी 2024 से तीन साल की अवधि तक घोषित रहेगा

संबंधित समाचार