मुरादाबाद : जिला खनन अधिकारी कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार, मांगे थे तीन लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को जिला खनन अधिकारी कार्यालय के संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी संविदा कर्मी मिट्टी उठाने की अनुमति देने के लिए जिला खनन अधिकारी के कहने पर 3 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने जैसे ही रुपये दिए तो टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में जिला खनन अधिकारी को भी आरोपी बनाया है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के बूझपुर आशा निवासी मोहम्मद रफी ने बताया है कि वह मिट्टी उठाने का काम करते हैं। आरोप है कि खनन के लिए पर्यावरण निदेशालय लखनऊ ने आवेदन स्वीकार कर 3 जुलाई को स्थानीय स्तर पर खनन अधिकारी को पत्र जारी करने का आदेश दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह 5 जुलाई को जिला खनन अधिकारी के पास अनुमति पत्र लेने पहुंचे। अनुमति पत्र देने के एवज में खनन अधिकारी राहुल सिंह 3 लाख रुपये की मांग करने लगे। इस बीच कई बार उनसे मिला। वह कांवड़ यात्रा की बात कहकर मामले को टालते रहे। फिर संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर शाहरुख पाशा से मिलने के लिए कहने लगे। संविदा पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ने सौदेबाजी करके मामला 2 लाख रुपये में तय कर दी। 

वह गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से 20 हजार रुपये लेकर जिला खनन अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए। 2 लाख रुपये थोड़ी देर में आने की बात कहकर रफी ने बाबू को 20 हजार रुपये पकड़ा दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर शाहरुख पाशा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीओ एंटी करप्शन फाजुल सिद्दिकी ने बताया है कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही आरोपी शाहरुख को रिमांड के लिए बरेली भेजा गया है। जिला खनन अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बेटे की करतूत से निराश पिता बोले, आईएएस बनाने का सपना टूटा...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार