देहरादून: उधारी की रकम चुकाने को छात्र ने बना डाला लूट का प्लान, महिला पर कर दिया खुखरी से वार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। बीसीए के छात्र के सिर पर उधार इतना हो गया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूट का प्लान बना डाला। यहीं नहीं जब पकड़े जाने की नौबत आई तो महिला पर खुखरी से वार भी कर दिया, गनीमत रही कि महिला इस वार से बच गई।

सिद्धार्थ मेहरा निवासी वैशाली, गाजियाबाद और सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नू गुरुंग निवासी जोशी मोहल्ला भगवानपुर, सेलाकुई के रहने वाले हैं। सिद्धार्थ शहर के एक विवि से बीसीए कर रहा है। सिद्धार्थ के पिता वायुसेना में अधिकारी हैं। जबकि, सानिध्य गुरुंग पिज्जा की दुकान में काम करता है। दोनों की गहरी दोस्ती है और महंगे शौक करते हैं। इस कारण इन पर भारी कर्ज हो गया। इसे उतारने के लिए ही दोनों ने कई दिनों तक गोरखपुर चौक स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान की रैकी की और फिर यहां लूट का प्रयास किया।

रात करीब नौ बजे सराफ की पत्नी दुकान बंद कर रही थी। उसी वक्त दो युवक पहुंचे। इनमें से एक ने महिला पर वार किया, लेकिन महिला ने उसके हाथ से खुखरी छीन ली। इसी बीच वहां पहुंचे व्यवसायी पर भी एक युवक ने हमला कर लिया। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को दबोच लिया। मौके पर टीम के साथ पहुंचे आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -कालाढूंगी: घटिया डामरीकरण पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

संबंधित समाचार