UEFA Nations League : गोल नहीं कर सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल ने स्कॉटलैंड से ड्रॉ खेला 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मैड्रिड। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल नहीं कर सके और पुर्तगाल ने नेशंस लीग में स्कॉटलैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला। पुर्तगाल ने क्रोएशिया, स्कॉटलैंड और पोलैंड से पहले तीन मैच जीते थे लेकिन ग्लासगो में तीसरे मैच में गोल करने में नाकाम रही। अब तक 133 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके रोनाल्डो के पास कई मौके आये लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सके। पुर्तगाल इस ड्रॉ के बावजूद ग्रुप एवन में शीर्ष पर है जबकि क्रोएशिया दूसरे स्थान पर है। 

वहीं स्पेन ने सर्बिया को 3 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। क्रोएशिया ने पोलैंड से 3.3 से ड्रॉ खेला। कोसोवो ने साइप्रस को ग्रुप सी के मैच में 3 . 0 से हराया जबकि रोमानिया ने लिथुआनिया को 2.1 से मात दी। बेलारूस ने लक्जेमबर्ग से 1.1 से ड्रॉ खेला।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा निलंबित, फिल सिमंस संभालेंगे कमान

संबंधित समाचार