रिंकू सिंह और युजवेंद्र चहल पर टिकी रही सभी की निगाहें, 18 अक्टूबर से यूपी और हरियाणा के बीच खेला जायेगा दूसरा मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

यूपी और हरियाणा टीम ने किया एआर जयपुरिया के स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम में अभ्यास

लखनऊ, अमृत विचार : मैच भले ही एक दिन बाद है लेकिन टी-20 के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की झलक पाने को क्रिकेट प्रेमी बुधवार को ही एआर जयपुरिया प्रांगण स्थित स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम के बाहर जमा हो गये। यूपी के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह आज टीम के साथ स्टेडियम में अभ्यास के लिये पहुंचे। 18 अक्टूबर को रणजी में यूपी के सामने हरियाणा की टीम होगी। इस मुकाबले के लिए हरियाणा की टीम भी स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंची। हरियाणा टीम में शामिल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी आकर्षण का केंद्र रहे। दूसरे रणजी मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें यहां पर रिंकू सिंह और युजवेंद्र चहल पर ही होंगी। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से किसी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं।

अभ्यास के लिए सुबह तकरीबन 10 बजे यूपी टीम स्टेडियम पहुंची। थोड़ी देर बाद ही हरियाणा की टीम भी अभ्यास के लिए यहां आ गई। अभ्यास के दौरान रिंकू सिंह ने यहां बल्लेबाजी में हाथ आजमाये। उन्होंने यहां गगनचुंबी छक्के भी लगाये। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद रिंकू सिंह पहली बार यूपी टीम से जुड़े हैं। अभ्यास के बाद रिंकू सिंह ने हरियाणा टीम के इंटरनेशनल क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ काफी देर तक बातचीत की। यूपी टीम दूसरे रणजी मैच में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। पहले रणजी मैच में यूपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। एलीट ग्रुप सी में शामिल यूपी ने पहले मुकाबले में बंगाल के खिलाफ ड्रॉ खेला। पहली पारी में पिछड़ने के कारण यूपी के मात्र एक अंक मिला। हरियाणा ने बिहार के खिलाफ मुकाबला खेला और पारी के साथ 43 रन की शानदार जीत के साथ उसने सात अंक हासिल किये।

यह भी पढ़ेः UP Board में अगले सत्र से लागू हो सकती है नई NEP, पाठ्यक्रम और अंकपत्र में बदलाव पर मंथन कर रहे विशेषज्ञ

संबंधित समाचार