UGC NET Exam में वैष्णवी श्रीवास्तव को ऑल इंडिया नौवीं रैंक 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कोरांव/नैनी, अमृत विचार:  नगर पंचायत कोरांव स्थित गांधी नगर की रहने वाली वैष्णवी श्रीवास्तव ने यूजीसी नेट सोशियोलॉजी परीक्षा में 99.96 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करके ऑल इंडिया नौवीं रैंक हासिल किया। वैष्णवी की माता संगीता देवी एक कुशल गृहिणी व पिता अशोक कुमार श्रीवास्तव एक दुकान पर कार्य करते हैं।

वैष्णवी के  पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसका पालन पोषण बचपन से उसकी बुआ शशी श्रीवास्तव , अर्चना श्रीवास्तव ने किया था। बुआ के पास रहकर इन्टरमीडिएट तक की पढ़ाई गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज कोरांव से की। वैष्णवी की इस सफलता से गोपाल विद्यालय प्रबन्ध समिति  के उपाध्यक्ष आरएन बाजपेयी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद साबिर अली, विभागाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, गोविन्द मिश्रा आदि शिक्षकों व क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें-बहराइच हिंसा: महसी विधायक ने दर्ज कराई भाजपा नगर अध्यक्ष समेत कई पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार