बरेली: डीएम ने परिवारों से फैमिली आईडी बनवाने का आह्वान किया
फैमिली आईडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेना होगा आसान
बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ''एक परिवार एक पहचान'' योजना के तहत जिले के लोगों से फैमिली आईडी बनाने के लिए आवेदन करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रत्येक परिवार की फैमिली आईडी जारी करने का फैसला किया है। इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेना आसान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी को राज्य में रहने वाले सभी परिवारों के लिए एक अनिवार्य पहचान दस्तावेज के रूप में स्थापित किया जा रहा है। हर परिवार को एक 12 अंकों का यूनिक नंबर जारी किया जाएगा, जिससे परिवार का संपूर्ण विवरण मौजूद होगा। राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की बात यह है कि उनके राशन कार्ड का नंबर ही फैमिली आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वे https://familyid.up.gov.in पर निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं और फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। फैमिली आईडी के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की 76 सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर प्राप्त किया जा सकेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे, आईटीआई, पॉलिटेक्निक में नए प्रवेश के समय आधार प्रमाणीकरण के साथ फैमिली आईडी का उपयोग अनिवार्य से किया जाएगा। इस पहल से जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने में लगने वाली अनावश्यक देरी को रोका जा सकेगा।