Prayagraj News: सांसदों के खिलाफ दर्ज मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट में सांसद और विधान सभाओं के सदस्यों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति समित गोपाल की एकलपीठ के समक्ष गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के पिछले आदेश का अनुपालन करते हुए कार्यालय द्वारा एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई,

जिसमें 20-30 वर्षों से अधिक पुराने मामलों के विवरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें एक मामला इलाहाबाद में, चार मामले अंबेडकर नगर में, एक-एक मामला फैजाबाद/ अयोध्या में, एक गाजीपुर में, दो लखनऊ में और एक मामला सोनभद्र में पिछले 30 वर्षों से लंबित बताया गया है।

इसके साथ ही अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने बताया कि विभिन्न जिलों में विशेष अभियोजन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लंबित प्रक्रियाएं पूरी कर दी गई हैं। इस पर कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता और सरकारी अधिवक्ता को दो सप्ताह के भीतर उक्त मामले की स्थिति रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया है, साथ ही एमपी/एमएलए अदालतों के पीठासीन अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वह 20 वर्ष से अधिक पुराने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें और अगली तारीख तक नई स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा कार्यालय विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त आंकड़ों को संकलित करेगा और इसे एक सारणीबद्ध चार्ट के रूप में कोर्ट के समक्ष मामले की अगली सुनवाई यानी 10 दिसंबर 2024 को प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें :-प्रयागराज : नियमित रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ हाई कोर्ट गंभीर

संबंधित समाचार