लखीमपुर-खीरी: टॉप 10 में शामिल हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 संगीन मामले 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर पुलिस ने एक शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। वह टॉप 10 टेन सूची में शामिल है। पुलिस ने  उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामाधार उर्फ धारे थाना ईसानगर के गांव त्रिकोलिया का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना ईसानगर और धौरहरा में चोरी, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला समेत 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह टॉपटेन सूची में था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।

ईसानगर पुलिस ने उसे शनिवार को ईसानगर-रमपुरवा मार्ग से गिरफ्तार किया है। उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान भेजा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालत में खेत में लगी आग से किसान की जिंदा जलकर मौत

संबंधित समाचार