हरदोई: 10 लाख कैश और कार के लिए ठुकराई शादी...सगाई में हुआ था लाखों का खर्च, केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई, अमृत विचार। शादी की तारीख तय होने के बाद दूल्हा और उसके घरवालों ने 10 लाख कैश और कार की मांग की। सगाई में सोने की चैन और डेढ़ लाख रुपये देने के बाद दुल्हन के घर वालों ने मांग पूरी करने में दुश्वारी सामने रखी। उसी बीच दूल्हे के घरवालों ने न सिर्फ  शादी करने से इंकार किया बल्कि चढ़ाया गया चढ़ावा भी हड़प कर लिया और दुल्हन के घर वालों से हाथापाई भी की। पुलिस ने दी गई तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ दहेज़ एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरपालपुर निवासी शमशुद्दीन की पत्नी नसरीन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसी के कस्बे के अबरार पुत्र आशिक अली के बताने पर उसने अपनी बेटी यास्मीन की शादी शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला बुध बाज़ार निवासी शोएब सिद्दीकी पुत्र ज़ाकिर के साथ तय की थी। उसने बड़ी धूमधाम से सगाई की, जिसमें सोने की चैन और डेढ़ लाख कैश दिया। साथ ही नाश्ते-खाने में लाखों का खर्चा हुआ था। 28 दिसंबर को शादी की तारीख भी तय हो गई। 

10 अक्टूबर को दूल्हा और उसके घर वालों ने कहा कि दहेज़ में 10 लाख कैश और कार की मांग पूरी होने पर ही शादी होगी। दुल्हन के घर वालों ने अपनी मजबूरी बताई तो दूल्हे के घर वाले भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए सगाई में दिया गया माल-ज़ेवर देने से न सिर्फ इंकार किया बल्कि दुल्हन के घर बैठ कर उसी के घर वालों के साथ हाथापाई करने लगे।

पुलिस ने नसरीन की तहरीर पर शादी कराने वाले अबरार, दूल्हे शोएब, उसकी मां, भाई ज़ुबैर, बहन शीबा, सना के आलावा राशिद और जुनैद के खिलाफ दहेज़ एक्ट के अलावा बीएनएस की धारा 115(2)/352/351(2) में केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई अखिल कुमार को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: हाथ में तमंचा लिए गांव में झाड़ रहा था रौब, पुलिस के दबोचते ही निकल गई सारी हेकड़ी

संबंधित समाचार