संभल: मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भाईदूज करके युवक कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था

चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव बेरीखेड़ा के पास युवक ने मालगाड़ी के आगे कूद आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों कोहराम मच गया। रविवार की दोपहर बहनों से भाईदूज करके युवक कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जानकारी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 
कोतवाली क्षेत्र के गांव तारापुर निवासी अमन 22 वर्ष पुत्र करन सिंह ईट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रविवार की दोपहर थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव बेरीखेड़ा स्थित चन्दौसी-बरेली रेलवे ट्रैक पर बरेली की दिशा से आ रही मालगाड़ी के आगे कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि रविवार को  बहनों ने से टीका कराकर अमन  दोपहर 1.30 बजे  गांव में घूमकर आने की बात कहकर घर से निकला था। घर में किसी से कोई ऐसी बात नहीं हुई, जिससे अमन ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। मां विमला देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना था। अपने चार बहन-भाइयों ने अमन तीसरे नंबर का था। 

संबंधित समाचार