NCP नेता नवाब मलिक के दामाद समीर की मौत, डेढ़ महीने पहले हुआ था एक्सीडेंट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की रविवार को मृत्यु हो गई। समीर खान सितंबर में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘‘चूंकि हम इसका शोक मना रहे हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित हैं। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।’’ मलिक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा उम्मीदवार हैं। 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर हुए अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में 4 नवंबर को रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत

संबंधित समाचार