लखीमपुर खीरी: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार भिड़ंत में ट्रक चालक समेत दो की मौत

हादसे के बाद सड़क किनारे पलटा ट्रक, केबिन में फंसा चालक और हेल्पर

लखीमपुर खीरी: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार भिड़ंत में ट्रक चालक समेत दो की मौत

मैगलगंज, अमृत विचार। शाहजहांपुर-सीतापुर नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक हाईवे किनारे पलट गया। उसकी केबिन में चालक और हेल्पर फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन काटकर दोनों को बाहर निकाला। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

सीतापुर जनपद के महोली कोतवाली क्षेत्र के बहुबनी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक पेशकार सोमवार सुबह लगभग आठ बजे डीएससीएल अजबापुर चीनी मिल से गन्ना तौल कराकर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। मैगलगंज बाईपास एनएच 30 पर लिधियाई मोड़ के पास पहुंचा। तभी सीतापुर की तरफ से आ रहे लॉन्ग बॉडी ट्रेलर (ट्रक) से आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। ट्राली डिवाइडर पर चढ़ गई वहीं ट्रेलर हाईवे किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रेलर के पीछे चल रहे अन्य ट्रक चालकों ने मौके पर रुक कर यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच पलटे टेलर के केबिन से किसी की कराहने की आवाज आई, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसमें चालक समेत दो लोग फंसे थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर मौजूद एसआई विनोद कुमार सिंह ग्रामीण के साथ केबिन के पास पहुंचे और क्रेन मंगाकर केबिन को सीधा कराया। 

एक घंटे के बाद चालक व हेल्पर को निकाला
पुलिस करीब एक घंटे चले रेस्क्यू के बाद उसमें दबे चालक व हेल्पर को बाहर निकाल सकी। हादसे में चालक आजाद (30) पुत्र मुशर्रफ निवासी गोहाना जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए ट्रेलर के हेल्पर जुनैद पुत्र अज्ञात  और ट्रैक्टर चालक पेशकार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सीएचसी महोली (सीतापुर) भेजा गया। जहां उपचार के दौरान जुनैद की भी मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक पेशकार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

ये भी पढ़ें - Lakhimpur Kheri: वन विभाग की धरी रहीं व्यवस्थाएं, तेंदुए ने युवक पर किया हमला

ताजा समाचार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति Yoon Suk Yeol ने स्वीकार किया रक्षा मंत्री का इस्तीफा, मार्शल लॉ लगाने की ली जिम्मेदारी
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन बने सुप्रीम कोर्ट के जज, CJI खन्ना ने दिलाई शपथ
LUCKNOW: मैटरनिटी लीव पर आई डॉक्टर, लौटाए जा रहे मरीज
Exclusive: कानपुर में सीएसए यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने बनाया कमल के तने से रेशे निकालने वाला उपकरण, दुबई की कंपनी ने उपकरण खरीदने में दिखाई रुचि
फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार, सरकार गिरी 
INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला