पुलिस चौकी में शर्मनाक कांड: अधेड़ महिला ने किशोर के साथ किया सेक्स, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, जांच में जुटे अधिकारी

पुलिस चौकी में शर्मनाक कांड: अधेड़ महिला ने किशोर के साथ किया सेक्स, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, जांच में जुटे अधिकारी

लखनऊ/हरदोई, अमृत विचार। यूपी की एक पुलिस चौकी में शर्मनाक कांड हो गया। चौकी के भीतर ही करीब 55 साल की महिला ने लगभग 16 साल के लड़के के साथ सेक्स किया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। चौकी के भीतर ऐसी हरकत का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि वीडिया कब का है और किसने बनाया इसकी जानकारी अभी तक पुलिस नहीं जुटा पायी है। 

मामला हरदोई जिले का है। यहां मल्लावां थाने की राघौपुर पुलिस चौकी के अर्धनिर्मित शौचालय में एक अधेड़ महिला का किशोर के साथ सेक्स करते हुए वीडिया सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 1 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि फोन लेकर एक व्यक्ति मेन गेट से दाखिल होकर चौकी में पहुंचा। उसने जैसे ही कैमरा महिला और किशोर की तरफ घुमाया महिला ने कहा कोई देख तो नहीं रहा। इसपर व्यक्ति कह रहा है पूरा चेक कर लिया चौकी में कोई नहीं है।

साजिश के तहत ऐसी हकरत की आशंका

वीडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि कोई व्यक्ति मोबाइल का कैमरा ऑन करके चौकी के भीतर घुस रहा है। उसने इधर-उधर देखा तो पूरी चौकी खाली मिली। इसपर वह सीधा वॉशरूम की तरफ पहुंचा जहां महिला और किशोर पहले से मौजूद थे। कैमरे के सामने आते ही दोनों आपत्तिजनक हरकत करने लगे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मिलीभगत से साजिश के तहत वीडियो बनाया गया है। वीडियो बनाने में चौकी का कोई कर्मचारी शामिल है या नहीं इसका पता पुलिस लगा रही है। महिला और किशोर कौन और कहां के रहने वाले है पुलिस भी अभी तक इससे अनभिज्ञता जाहिर कर रही है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नपेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो की जाँच सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा को दी गईं है जो जाँच कर रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: योगी कैबिनेट मीटिंग में 27 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, अब 3 साल में हो सकेगा शिक्षकों का Transfer

ताजा समाचार

IND vs AUS : गुलाबी गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगा भारत, रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर रहेगी निगाह 
आईएमडीबी की लिस्ट में तृप्ति डिमरी बनीं सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार, बोलीं-मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान
Parliament Session: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर प्रहार, लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप, विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...
Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 
Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार