क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दिखा खिलाड़ियों का  धुआंधार प्रदर्शन, CSIR, CCMB और CGCRI बने विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सीएसआईआर-एनबीआरआई में आयोजित 52वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल (आउटडोर) क्रिकेट एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इसमें विजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए।

टूर्नामेंट सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ और सीएसआईआर-खेल संवर्धन बोर्ड नई दिल्ली की देखरेख में आयोजित किया गया। समारोह में प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने किया। डॉ. शासनी ने फर्स्ट जोनल क्वालीफायर विजयी टीमों को जोनल ट्राफी से सम्मानित किया ।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट से दो टीमों सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद और सीएसआईआर-सीजीसीआरआई, कोलकाता ने अपने क्वालीफायर मैच जीत। क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद और सीएसआईआर-आईआईआईएम, जम्मू टीम फर्स्ट जोनल से क्वालीफायर टीम के रूप में विजयी रही।

मुख्य वैज्ञानिक एवं आयोजन सचिव डॉ. शरद श्रीवास्तव ने टूर्नामेंट रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान वॉलीबॉल के लिए 12 लीग और क्रिकेट में 9 लीग मैच खेले गए। इस आयोजन का उद्देश्य टीमवर्क, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था, साथ ही सीएसआईआर कर्मियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 30 नवंबर से 3 दिसंबर आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह में इसका पूर्वावलोकन कार्यक्रम (कर्टेन रेजर) भी आयोजित किया गया। इस पूर्वावलोकन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान भारती अवध प्रांत के अध्यक्ष डॉ. अरविंद माथुर थे। इस अवसर पर डॉ. सुष्मिता बेंजवाल, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली की आब्जर्वर डॉ. श्रीकृष्ण तिवारी, मुख्य वैज्ञानिक एवं अन्य उपस्थित रहे। समापन समारोह के अंत में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. संदीप बेहरा ने सभी को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ेः T-20 cricket tournament: मैच में चौके-छक्कों की बारिश, क्रिकेट बड्डीज और तारिक क्लब ने हासिल की जीत

संबंधित समाचार