बहराइच: एक किलो 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जानें इसकी कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

स्मैक तस्करों में दो बाराबंकी जिले के निवासी, एक करोड़ से अधिक बताई जा रही स्मैक की कीमत

बहराइच, अमृत विचार। एसओजी और दरगाह थाने की पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को अलग अलग स्थान से पकड़ा है। इनके पास से एक किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर के कई क्षेत्रों में स्मैक की खरीद फरोख्त चल रही थी। इसकी जानकारी पुलिस टीम को लगी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में सर्विलांस टीम और दरगाह पुलिस ने अभियान चलाया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी, हेड कांस्टेबल गट्टू पांडेय, अनंत यादव, विनय कनौजिया, सुरेंद्र वर्मा के अलावा दरगाह थाने के उप निरीक्षक दिवाकर मिश्रा, राहुल बाजपेई, सत्यपाल की टीम ने अलग अलग स्थानों पर दबिश दी। 

WhatsApp Image 2024-11-14 at 14.20.29_8a957a6a

एएसपी नगर ने बताया कि चांदपुरा तिराहा, बस स्टैंड और गोलवा घाट से तीन स्मैक तस्करों को पकड़ा गया। इनके पास से एक किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। तस्करों की पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंसूरगंज निवासी शहादत अली उर्फ पहलवान, पुत्र सलारू, बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर अंतर्गत चंदौली गांव निवासी जावेद पुत्र मैनुद्दीन और शानू पुत्र अब्दुल हमीद के रूप में हुई है। बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ से अधिक है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार