अयोध्या: सारिब, निगम, भगवानदीन व सुजीत पहलवान ने जीता अखाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। ऑल इंडिया विराट दंगल प्रतियोगिता में पहलवान सारिब, निगम, भगवानदीन व सुजीत पहलवान ने दांव से प्रतिद्वंदी को चित कर कुश्ती जीती। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इन्द्र पताप तिवारी खब्बू ने अपने-अपने वर्ग की कुश्ती में जीत दर्ज करने वाले पहलवानों को नकद इनाम से सम्मानित किया गया।

दंगल आयोजक श्यामजी दुबे ने बताया कि हलकारा का पुरवा में आयोजित ऑल इंडिया विराट दंगल में अयोध्या सहित बिजनौर, जौनपुर, बलिया, बहराइच, कानपुर, दिल्ली व हरियाणा आदि के लगभग 200 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। 51 हजार की इनामी कुश्ती में सहारनपुर के सारिब पहलवान व निगम पहलवान के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। 

वहीं 21 हजार की इनामी कुश्ती में जौनपुर के पहलवान सुजीत ने सेफई इटावा के गोलू पहलवान को चित किया। 15 हजार इनामी कुश्ती में तुलसीपुर के पहलवान भगवानदीन ने बनारस के पहलवान ओमप्रकाश को अपने दांव में उलझाकर चित किया और इनाम जीता।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: जानलेवा हमले में चार अभियुक्तों को 5 साल की सजा, लगा इतने का जुर्माना

संबंधित समाचार