बदायूं: जिम में भजन बजेगा या कव्वाली...बस इसी बात पर खूब चले लात घूंसे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

एक घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामजद समेत 11 आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट

विजय नगला, अमृत विचार। भजन और कव्वली बजाने को लेकर जिम सेंटर पर दो पक्ष में कहासुनी के बाद चौराहे पर जमकर मारपीट हुई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चार युवक घायल हो गए। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया। घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। हालत नाजुक होने पर भर्ती कराया गया। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामजद और अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कस्बा बिनावर में एक जिम सेंटर बना है। कस्बा के अलावा आसपास के गांवों के युवा जिम करने आते हैं। शनिवार शाम भी कुछ युवा जिम करने आए थे। जिम करने के दौरान सेंटर पर म्यूजिक सिस्टम पर गाने चल रहे थे। भजन और कव्वाली बजाने को लेकर युवाओं में कहासुनी होने लगी। मौजूद युवाओं ने मामला शांत करा दिया। जिसके बाद युवा जिम से बाहर निकलकर आए। बिनावर के मेन चौराहे पर मारपीट होने लगी। चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। मारपीट में एक पक्ष का अमन पुत्र अले हसन और दूसरे पक्ष के विवेक ठाकुर, प्रांजल गुप्ता, निखिल पुत्र अवधेश सिंह राठौर घायल हो गए। शोर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष के पांच युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। 

एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट
निखिल के पिता अवधेश सिंह राठौर ने तहरीर देकर आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी अमन, अनाब, इरशाद, फैसल, रवि, सोहेल, करीम, शानू, कमर, करामत को नामजद करते हुए एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कस्बा के चौराहे पर दो पक्ष में विवाद हुआ था। तहरीर मिली थी। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार