सितारगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, पुलिस ने शुरू की जांच

सितारगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, पुलिस ने शुरू की जांच

सितारगंज, अमृत विचार। नगर के वार्ड संख्या छह में 21 वर्षीय विवाहिता सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। सोमवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने पति विपिन और दो साल की बेटी के साथ सोने चली गई थीं। मंगलवार सुबह जब पति विपिन उठे, तो उन्होंने अपनी पत्नी को बेसुध हाल में बिस्तर पर पड़ा हुआ पाया। घबराए हुए विपिन ने तत्काल पत्नी को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

सरोज की मृत्यु के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति विपिन का कहना है कि वह और उनकी पत्नी एक ही कमरे में सोए थे, लेकिन सुबह उठने पर पत्नी को गंभीर हालत में पाया। 

मृतका का तीन साल पहले विपिन से विवाह हुआ था और उनका एक दो साल का बच्चा भी है। विपिन पेशे से बाजार में दुकान चलाते हैं।  

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला स्वास्थ्य संबंधित कारणों से संबंधित लग रहा है, क्योंकि स्वजन ने मृत्यु को प्राकृतिक कारणों से जोड़ते हुए बताया है। हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी भी संदिग्ध पहलू को नज़रअंदाज नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बनभूलपुरा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं