लखीमपुर खीरी: हवन-पूजन के साथ पलिया चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू 

लखीमपुर खीरी: हवन-पूजन के साथ पलिया चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू 

पलिया कलां, अमृत विचार: बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया का नवीन पेराई सत्र का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई का शुभारंभ किया गया।  

चीनी मिल के पुजारी पंडित रामेंद्र मिश्र ने गुरुवार को वैदिक मंत्रों के साथ यूनिट हेड ओपी चौहान सहित अन्य कई अधिकारियों से हवन- पूजन कराकर आरती कराई। प्रथम गन्ना लाने वाले बैलगाड़ी किसान राधेश्याम तथा ट्रॉली लाने वाले कृषक बलजिंदर सिंह को यूनिट हेड ओपी चौहान, पलिया गन्ना समिति अध्यक्ष अभिषेक  अवस्थी, भीरा समिति अध्यक्ष राकेश कुमार ने शॉल ओढ़ाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया।

नारियल तोड़कर केन कैरियर में एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेन्द्र यादव, इंस्पेक्टर मनबोध तिवारी कृषक रामकुमार पांडे, सुखदेव सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन खां,हरविंदर सिंह स्वीट, जवाहर मौर्य, अमीर खान , अवतार सिंह , रमाकांत पांडे ,शशि शंकर शुक्ला, कौरजीत सिंह  आदि किसानों ने डोगें में गन्ना डाल कर मिल का शुभारंभ किया। 

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पलिया मिथिलेश पांडे, सचिव देवेंद्र कुमार यादव, सचिव संपूर्णानगर गंगा राम, मुख्य गन्ना अधिकारी संपूर्णानगर उदय भान सिंह, हरिपाल सिंह, राजीव तोमर  सतीश श्रीवास्तव आदि रहे। यूनिट हेड ने बताया कि शासन की नीति अनुसार इस वर्ष भी केवल एसएमएस पर्ची की सूचना किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इस एसएमएस की पर्ची को मिल गेट /वाह्य क्रय केंद्रों गन्ना लाने से पूर्व फोटो पहचान पत्र के साथ दिखाना अनिवार्य होगा। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुकान में घुसकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं