Barabanki News : औषधि निरीक्षक टीम ने चार मेडिकल स्टोरों को कराया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों में कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री की शिकायत पर छापे की कार्रवाई की गई। औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि छापे की कार्रवाई में न्यू जयसवाल मेडिकल स्टोर, शीबू मेडिकल स्टोर, हिन्द मेडिकल स्टोर एवं एसएन मेडिकल स्टोर की औचक जांच की गई।

सभी मेडिकल स्टोर्स की जांच में मौके पर विक्रेताओ द्वारा शेडयूल एच-। औषधियों संबंधी अभिलेख, नियमित जारी कैशमेमो व प्रतिष्ठान में लगे हुए कैमरों की रिकॉर्डिंग मौके पर प्रस्तुत न कर पाने के चलते सभी को नोटिस दी गई। साथ ही औषधियों का विक्रय कार्य न किये जाने तथा मेडिकल स्टोर्स का संचालन चंद करने के सख्त निर्देश दिए।

सीमा सिंह ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालको को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि बिना बिना प्रिस्क्रिप्शन के शेड्यूल एच-1 की औषधियों का विक्रय न किया जाये। इस संबंध में सीसीटीवी कैमरा की भी रैन्डम आधार पर कई दिनों की रिकार्डिंग की भी जांच की जा रही है। साथ ही कैशमेमो व शेडयूल एच-1 के अभिलेखों को भी नियम के मुताबिक रखने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जांच के समय अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन व निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Raebareli News : सड़क हादसे में युवक की मौत, पांच गंभीर

संबंधित समाचार