Raebareli News : शादी में जा रहे तेज रफ्तार डीजे वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रायबरेली। शादी समारोह में जा रहे एक तेज रफ्तार डीजे वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक सड़क पर गिर गया और वाहन ने उसे रौंद दिया ।परिणाम स्वरुप युवक की मौके पर मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे और शव को कब्जे में लिया है ।

यह हादसा ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीदपुर बड़ा गांव के पास हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे बैसन मजरे सरेनी निवासी युवक समरजीत पुत्र अमृत लाल निमंत्रण में गया हुआ था, जहां से वह देर शाम वापस अपने घर लौट रहा था।रास्ते में हमीदपुर बड़ा गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डीजे वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया और डीजे वाहन ने उसे रौंद डाला।

परिणाम स्वरूप युवक की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे वाहन और शव को कब्जे में लिया है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

यह भी पढ़ें-Prayagraj News : कांग्रेस नेताओं ने आनंद भवन गेट पर लगाया Indira is back का पोस्टर

संबंधित समाचार