Karhal By Election Result: मैनपुरी की करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप लगातार चल रहे अनुजेश से आगे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनाव के लिए मतगणना सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी।

मैनपुरी की करहल विधानसभा में यादव परिवार के दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। सपा के गढ़ के तौर पर विख्यातस यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुयी थी। इस सीट पर भाजपा ने इस बार सैफई परिवार के ही सगे संबंधी अनुजेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव से है।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज जारी मतगणना में समाजवादी पार्टी का गढ मानी जाने वाली मैनपुरी की करहल सीट पर इतिहास ही दोहराता नजर आ रहा है। इस सीट से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह पहले राउंड से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अनुजेश यादव से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर चुनाव दंगल में यादव परिवार के ही दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई थी।

इस सीट पर भाजपा ने इस बार सैफई परिवार के ही सगे संबंधी अनुजेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव से है।यह सीट दोनों पार्टियों के बीच नाक का सवाल बनी हुई है लेकिन फिलहाल स्थिति सपा के लिए अधिक सकारात्मक नजर आ रही है। पहले राउंड की मतगणना में सपा के तेज प्रताप को 5867 वोट मिले तो भाजपा के अनुजेश प्रताप को 1289 वोट मिले । पहले ही दौर से भाजपा उम्मीदवार से आगे रहने के बाद तेजप्रताप को कभी कोई परेशानी नहीं दिखी क्योंकि हर दौर की मतगणना में उनकी बढ़त बादस्तूर जारी रही।

यह बढत 15 वें दौर की मतगणना में भी जारी है इस दौर में भी तेज प्रताप 21939 मतों से आगे चल रहे हैं। तेजप्रताप को जहां 55436 मत मिले वहीं बीजेपी के अनुजेश यादव को 33497 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह तेजप्रताप ने जो बढत बनायी है वह 15वें दौर तक बादस्तूर जारी है। आगे के दौरों में यदि यह ट्रे्ंड चलता रहा तो एक बार फिर यह सीट आम जनता के आर्शीवाद के साथ सपा के हाथ में ही रहेगी। 

ये भी पढ़ें- UP By-Election Results 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु

संबंधित समाचार