रुद्रपुर: मुस्लिम लड़की ने पति पर बनाया धर्मांतरण का दबाव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह करना एक युवक के लिए जी का जंजाल बन गया। आरोप था कि जब पत्नी के धर्मांतरण का दबाव का विरोध किया तो पत्नी ने बेटे का खतना कर दिया और संपत्ति बेचकर रखी रकम को लेकर रफूचक्कर हो गई। आरोप था कि पत्नी ने अपने ही धर्म वाले युवक के साथ मिलकर हत्या की भी साजिश रचने लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम अमराेहावापुर छुट्टन महाराजगंज तराई बलरामपुर यूपी निवासी अमित सिंह ने बताया कि दस साल पहले उसने एक मुस्लिम युवती सदरून निशा निवासी ग्राम उरावा गोला गोरखपुर यूपी से प्रेम विवाह किया था। अन्तर्जातीय विवाह होने के कारण उसके परिवार को जान का खतरा बना तो वह लुधियाना पंजाब के बाद चार साल पहले रोजगार की तलाश में रुद्रपुर आया। जहां कुछ समय तो दांपत्य जीवन सही चला। इसी दौरान पत्नी की मुलाकात मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से हुई। जहां उन्होंने उसकी मुलाकात निजामुद्दीन नाम के युवक से करायी।

वर्तमान में उसका आठ साल का बेटा सचिन है। आरोप था कि मुलाकात के बाद पत्नी लगातार धर्मांतरण और गोमांस खाने का दबाव बनाती रही। जब इंकार किया तो पत्नी अचानक गायब हो गई और निजामुद्दीन नाम के युवक के साथ रहने लगी। वहां उसने बेटे का खतना भी कर दिया। फिर अचानक पत्नी घर आयी और पश्चाताप करते हुए एक वर्ष पुन: साथ रहने लगी।

आरोप था कि बहकावे में आकर उसने पुश्तैनी जमीन बेचकर घर पर 70 हजार रुपये रखे हुए थे। 15 नवंबर 2024 को पत्नी पैसा व दस्तावेज लेकर फिर लापता हो गई। आरोप था कि कुछ सालों के अंदर पत्नी ने युवक के साथ मिलकर हत्या की साजिश भी रची और लगातार धर्मांतरण का दबाव बनाती रही। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - भीमताल: हिंदू वादी संगठनों ने भीमताल में धर्म परिवर्तन कार्यक्रम को रोका, महिलाओं को समझाकर घर भेजा

संबंधित समाचार