बहराइच: किसानों ने MSP लागू करने को उठाई आवाज, मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा

बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। सभी किसानों के हित में एमएसपी समेत तीन मांगों को लेकर विरोध दिवस मनाया। इसके बाद 10 सूत्रीय मांगपत्र राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को दिया।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष चौधरी राम कुमार वर्मा की अगुवाई में मंगलवार को किसानों ने विरोध दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 नवंबर को लामबंदी के माध्यम से विरोध दिवस के रूप में चुना गया है। क्योंकि इसी दिन जब ट्रेड यूनियनो ने चार मजदूर विरोधी कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी और किसानों ने वर्ष 2020 में सांसद की ओर कूच किया था। लेकिन स्वामी रंगनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने कृषि कानून बिल पारित नहीं किया।

WhatsApp Image 2024-11-26 at 15.09.34_27d6deba

ऐसे में किसानों के हित में एमएसपी लागू करने, अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को रोकने, मनरेगा में 200 दिन का काम समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ली संविधान की शपथ, पुलिस लाइन और नगर पालिका में मनाया गया Constitution Day

संबंधित समाचार