पीलीभीत: साढ़ू से शादी में ऐसा क्या विवाद हुआ...? जिसके बाद युवक ने जहर खाकर दी जान 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।  इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेनी चौधरी के रहने वाले  मनोज शर्मा (32) पुत्र अजय शर्मा कारपेंटर थे। उसके तीन बच्चे हैं। पारिवारिक कलह के चलते शनिवार दोपहर को मनोज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। इस पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, लेकिन  वहां पर हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया जाता रहा। दूसरे निजी अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जिंदा होने की आस में परिवार वाले वापस मेडिकल कॉलेज लेकर आ गए। मगर, युवक की मौत हो चुकी थी। अस्पताल से भेजे गए मेमो के जरिए पुलिस को सूचना मिली। कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की। जिसके बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी, न ही कोई आरोप लगाया है।

वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान साढ़ृ से हुआ था विवाद
युवक की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। उनका कहना था कि 28 नवंबर को मनोज पूरनपुर में अपने साढ़ू की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी और बच्चों के साथ गया था। वहां पर साढ़ू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर वह अकेला ही दूसरे दिन वापस आ गया था। पत्नी और बच्चे वहीं पर रुक गए थे। वह काफी परेशान था। इसी विवाद के चलते खुदकुशी करने की आशंका जताई। पति की मौत की खबर मिलने के बाद शनिवार देर शाम पत्नी भी आ गई और उसका रोकर बुरा हाल रहा।

संबंधित समाचार